अकलतरा की मां कर्मा एम्बुलेंस के संचालक पारस साहू का हुआ सम्मान, योग मित्र मंडल एवं योग साधना केंद्र अकलतरा ने किया सम्मान, पारस ने कहा, निरंतर जारी रहेगी समाज सेवा

अकलतरा की मां कर्मा एम्बुलेंस संचालक पारस साहू का सम्मान किया गया है. यह सम्मान अकलतरा के योग मित्र मंडल एवं योग साधना केंद्र द्वारा किया गया है. इस दौरान केंद्र के सदस्य मौजूद थे.



– योग मित्र मंडल एवं योग साधना केंद्र के सदस्यों ने कहा कि पारस साहू, लगातार समाज के प्रति कार्य करते हैं और निश्वार्थ भाव से कई लोगों को एम्बुलेंस की निःशुल्क सेवा देते हैं, यह बड़ी बात है. इसी सेवा भाव को देखते हुए उनका सम्मान किया गया है.
इधर, एम्बुलेंस संचालक पारस साहू ने बताया कि सेवा भाव को देखते हुए योग मित्र मंडल एवं योग साधना केंद्र अकलतरा द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया है. सम्मान से उन्हें बहुत खुशी हुई है और सम्मानित करने के लिए उन्होंने सभी का आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि इस तरह के सम्मान मिलने के बाद उत्साह बढ़ता है और निरंतर इसी तरह से सेवा भाव से कार्य करने का भाव उत्पन्न होता है.

error: Content is protected !!