ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर के विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय क्रिकेट चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन

ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर में संस्था के संचालक आलोक अग्रवाल एवं प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देशन में दिनांक 14 सितंबर से 16 सितंबर को टी-10 टेनिस क्रिकेट राष्ट्रीय चौंपियनशिप अंडर 19 छात्र-छात्राएँ कुल्लू हिमाचल प्रदेश में आयाजित किया गया। जिसमें ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल से 3 छात्रों का चयन किया गया था, जिसमें 1. अनमोल गोस्वामी 2. मेहुल सिंह 3.समर प्रताप सिंह ने हिसा लिया साथ ही जांजगीर के जयभारत स्कूल या गुरुकुल के छात्रों का भी चयन हुआ एवं छत्तीसगढ़ के रायपुर, कांकेर, राजनांदगांव के खिलाड़ियों का भी टीम से चयन हुआ जिसका। छत्तीसगढ़ टीम के कप्तान मयंक ध्रुव एवं उप कप्तान अनमोल गोस्वामी के नेतृत्व में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया, जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम ने कर्नाटक, ओडिशा, पंजाब को हारा कर क्वार्टर फाइनल के लिए अपनी जगह बनाई।



इसे भी पढ़े -  Kharod News : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में 'रक्तदान शिविर' और 'प्रतिभा सम्मान समारोह' 12 जनवरी को, खरौद के तिवारीपारा के मिडिल स्कूल में होगा आयोजन... पामगढ़ विधायक समेत अन्य अतिथि होंगे शामिल...

प्रतियोगिता के साथ ही साथ खिलाड़ियों ने कुल्लू मनाली के पर्यटन स्थलों का आनंद लिया। छत्तीसगढ़ टीम के कोच आशीष राउत महाप्रबंधक गगनदीप, साथ ही स्कूल प्रमुख श्री आलोक अग्रवाल व प्रिंसिपल श्रीमती सोनाली सिंह जी लाइव मैच देखते हुए टीम का उत्साहवर्धन किया। संस्था की प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह एवं संचालक आलोक अग्रवाल ने उन्हें प्रोत्साहित एवं सम्मानित करते हुए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बने इंजी. रवि पाण्डेय, क्षेत्र में खुशी की लहर, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, किसानों के हित में मजबूती से उठेगी आवाज

error: Content is protected !!