Janjgir News : फर्स्ट छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीयअस्तेडू अखाड़ा चैंपियनशिप 2024 का अंबिकापुर में हुआ आयोजन, जांजगीर-चांपा जिले के खिलाड़ियों ने जीते कई पदक

अंबिकापुर शहर में आयोजित दो दिवसीय पहला छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय अस्तेडू अखाड़ा चैंपियनशिप 2024 शिवकालीन मरदानी खेल का आयोजन मल्टीपरपज इंदौर हाल अंबिकापुर में हुआ था इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से लगभग 200 से 250 खिलाड़ियों ने भाग लिए थे. जिसमें जांजगीर जिले के 8 युवा और युवतियों ने भाग लिया. जिनमें प्रमुख कोच राजा अंचल और मैनेजर अनिल राय थे उनके नेतृत्व में जांजगीर चांपा के खिलाड़ियों ने पदक जीते. पदक विजेता क्रमशः 1. आरती ओमकार (स्वर्ण पदक ),2. ओमकार पाटले (स्वर्ण पदक,),3. आरती शुर्यवंशी ( स्वर्ण पदक),4. गंगासागर ( रजत पदक) 5. राजनंदनी ( रजत पदक) 6. सत्यभामा ( रजत पदक) 7. रीना ( रजत पदक) 8. लोकेंद्र ( रजत पदक) जीते ।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Action : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन, 2 दिनों में 25 ट्रैक्टर, 2 हाइवा और 4 JCB पर कार्रवाई, जिला टास्क फोर्स की कार्रवाई से हड़कम्प...

इनके प्रमुख कोच राजा अंचल, प्रदेश संघ के अध्यक्ष भरत सिंह सिसोदिया, प्रदेशसचिव अमन गुप्ता ,जिला सरगुजा के सचिव मोहम्मद शराफत, पदक विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। राजा अंचल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह खेल महाराष्ट्र का 1600 शताब्दी में छत्रपति शिवाजी महाराज के कालखंड में खेले जाने वाला खेल है ।

इस खेल को अपना शास्त्र शुद्ध खेल ,अपनी विरासत, अपनी मर्दानी काला, अपनी साहसी कला के रूप से जाना जाता है । यह खेल भारतीय खेल महासंघ में ,स्कूली खेलों में, विश्वविद्यालय खेलों ,में तथा नेशनल खेलों में खेला जाता है इसकी राज्य ,राष्ट्र, साउथ एशिया, एवं विश्व चैंपियनशिप हर साल खेली जाती है। इस राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में जो खिलाड़ी पदक प्राप्त किए हैं उनको नेशनल के लिए सलेक्शन किया गया है जिनको बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Accident Death : तेज रफ्तार बाइक ने पैदल जा रहे बुजुर्ग को टक्कर मारी, हादसे में बुजुर्ग की मौत, CCTV में कैद हुई घटना

error: Content is protected !!