जांजगीर-चाम्पा. जिले में खेलो इंडिया के तहत हॉकी खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में बड़ी मदद मिल रही है और उन्हें खेलने के लिए किट भी दिया जा रहा है. साथ ही, कोच द्वारा टेनिंग दी जा रही है, जिसे खिलाड़ी हुनरमंद बन रहे हैं. आपको बता दें, जांजगीर-चाम्पा में केवल हॉकी को खेलो इंडिया कार्यक्रम में शामिल किया गया है, जिसके बाद हॉकी खिलाड़ियों को टीसीएल कॉलेज परिसर के मैदान में सुबह-शाम प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
खिलाड़ियों का कहना है कि खेलों इंडिया के तहत उन्हें बेहतर ट्रेनिंग दी जा रही है. ग्राउंड के लिए गोलपोस्ट प्रदान किया गया है. साथ ही, खिलाड़ियों को जरूरत की सामग्री दी गई है. इससे खिलाड़ी बेहद खुश हैं और उन्हें हुनरमंद बनने में काफी मदद मिल रही है.