JanjgirChampa Arrest : गर्भवती महिला की हुई मौत, झोलाछाप डॉक्टर पर गलत इलाज का आरोप, पुलिस अधिकारी ने कहा…

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ क्षेत्र के हीरागढ़ गांव में 4 माह की गर्भवती महिला की मौत हो गई. परिजन ने झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से महिला की मौत होने का आरोप लगाया है और झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है. परिजन का कहना है, झोलाछाप डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया. इसके बाद गर्भवती महिला को उल्टी होने लगी, फिर नाक से खून निकलने लगा. महिला को नवागढ़ अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. नायब तहसीलदार की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. एडिशनल एसपी राजेन्द्र जायसवाल ने कहा है कि मामले में मर्ग कायम किया गया है. पीएम रिपोर्ट का इंतजार है, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.



इसे भी पढ़े -  Nawagarh FIR : पेंड्री गांव में अज्ञात बदमाशों ने जैतखंभ को किया क्षतिग्रस्त, जुर्म दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

दरअसल, अकलतरा क्षेत्र के झूलन गांव की रुकमणि कश्यप की शादी डेढ़ साल पहले हीरागढ़ गांव के सहदेव कश्यप से हुई थी. महिला रुकमणि, 4 माह की गर्भवती थी. उसकी तबियत खराब हुई तो झोलाछाप डॉक्टर के पास गए. आरोप है, झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के बाद गर्भवती महिला की मौत हो गई. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Raipur : श्री दूधाधारी मठ में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गोवर्धन पूजा का पर्व, अन्नकूट महोत्सव राउत नाच एवं बाजे-गाजे के साथ संपन्न

error: Content is protected !!