JanjgirChampa Attack Arrest : नवागढ़ पुलिस ने प्राणघातक हमला करने के मामले में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार, पूर्व में 4 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने प्राणघातक हमला करने का मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम राकेश यादव है और वह केवा गांव का रहने वाला है. पहले भी मामले में 4 आरोपी की गिरफ्तारी की जा चुकी है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 307, 147, 148, 149, 386, 458, 427 BNS की धारा के तहत मामला दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, मोती मेहतो के रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह नवापारा के भंडारण स्थल के कमरे में बैठकर बातचीत कर रहा था, तभी राकेश यादव अपने अन्य साथियों के साथ पहुंचा और रेत के काम करने के लिए रकम की डिमांड करने लगा. फिर रकम नहीं देने पर लोहे के राउ से मारपीट और तोड़फोड़ कर दिया.

इसे भी पढ़े -  Sakti FIR : ठठारी गांव में गाड़ी रखने को लेकर 2 रिटायर्ड प्रोफेसर के परिवार के बीच में हुआ विवाद, दोनों पक्षों में हुई मारपीट, दोनों पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज

मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच की और आरोपी राकेश यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है. पहले भी 4 आरोपी गोविंद यादव, उत्तम यादव, उमेश यादव और अजय यादव की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : सक्ती के रेल्वे स्टेशन के पास बाइक की चोरी का प्रयास, आरोपी को युवक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, युवक की सतर्कता से टली चोरी की घटना, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड पर

error: Content is protected !!