JanjgirChampa Big Update : सड़क हादसे के बाद 4 घण्टे चक्काजाम, अकलतरा विधायक भी पहुंचे थे, पीड़ित परिवार को इतना मिला मुआवजा…

जाजगीर-चाम्पा. बलौदा क्षेत्र के जावलपुर गांव में सड़क हादसे के बाद 4 घण्टे चक्काजाम चला. घटनास्थल पर अकलतरा विधायक राघवेंद्र सिंह पहुंचे थे और मौके पर मौजूद तहसीलदार, SDOP, बलौदा TI समेत पुलिस बल मौजूद था. यहां परिजन ने मुआवजे की मांग की थी, जिसके बाद कम्पनी और ट्रेलर वाहन के मालिक की तरफ से 1 लाख 75 हजार रुपये, शासन की ओर से 25 हजार की मदद मिली है. चक्काजाम से सड़क की दोनों ओर वाहनों की कतार लगी रही.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChaampa Lady Arrest : अकलतरा पुलिस ने महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाली महिला को किया गिरफ्तार, आरोपी महिला के पास से सिल्वर का बर्तन, लोहे का चूल्हा, 18 लीटर महुआ शराब और 10 पाव देशी शराब जब्त

दरअसल, बरबसपुर गांव का हरिराम खैरवार, स्कूटी से लौट रहा था, तभी उसे कोयला से भरे ट्रेलर ने उसे कुचल दिया था. ट्रेलर के पहिए में शव फंस गया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पहिए से बाहर निकलवाया था. घटना की सूचना के बाद मौके पर परिजन पहुंचे और आक्रोशित परिजन, ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया था. इस तरह मौके पर 4 घण्टे चक्काजाम रहा.

error: Content is protected !!