JanjgirChampa Big update : बिर्रा थाना क्षेत्र की महानदी में बोरी में मिली थी सिर कटी लाश, मृतक की हुई पहचान, हत्या के मामले में संदेहियों से पूछताछ कर रही पुलिस, डिटेल में पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा थाना क्षेत्र की महानदी में बोरी में सिर कटी लाश मिलने के मामले में मृतक की पहचान हो गई है. मृतक का नाम संतोष कश्यप है, जो शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के सलखन गांव का रहने वाला था. 13 सितम्बर को संतोष कश्यप लापता हो गया था, फिर परिजन ने शिवरीनारायण थाना में 14 सितम्बर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इधर, आज 15 सितम्बर को सलखन गांव से 35 किमी दूर बिर्रा थाना क्षेत्र में महानदी में बोरी में लाश मिली.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Accident Death : तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार व्यक्ति को कुचला, मौके पर हुई मौत, पत्नी और बेटे को मामूली चोट, बलौदा पुलिस कर रही जांच

घटना की परिस्थिति के आधार पर हत्या का मामला मानकर मामले में पुलिस जांच कर रही है और संदेहियों से पूछताछ कर रही है, क्योंकि परिजन ने लापता होने के बाद गांव के कुछ लोगों पर संदेह जाहिर किया था और अभी भी परिजन यही कह रहे हैं. इसी आधार पर बिर्रा पुलिस जांच कर रही है. बोरी में शव मिलने के बाद एडिशनल एसपी और एसडीओपी समेत FSL की टीम पहुंची थी. कल 16 सितम्बर को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

error: Content is protected !!