जांजगीर-चाम्पा. बलौदा थाना क्षेत्र के मड़वा मैदान गांव में दिशा मैदान की तरफ गए व्यक्ति की लाश चौतरी नाला किनारे मिली है. पुलिस ने मर्ग कायम किया है. पीएम रिपोर्ट से मौत का कारण पता चल सकेगा.
दरअसल, मड़वा गांव का सोमारू केंवट, घर वालों को दिशा मैदान जाने की बात कहकर निकला था. इस दौरान गांव के ग्रामीण ने सोमारू की लाश को चौतरी नाला में देखा. इसकी सूचना बलौदा पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर बलौदा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है.