कोरबा. रेलवे स्टेशन में अज्ञात युवक ने 22 फीट खंभे में चढ़कर OHE तार पर कूदकर आत्महत्या कर ली है. यहां युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. सूचना पर चाम्पा GRP मौके पर पहुंची और जांच कर रही है.



दरसअल, कोरबा रेलवे स्टेशन में 22 फीट खंभे में चढकर अज्ञात युवक ने OHE तार पर कूदकर जान दे दी है. घटना के बाद 2 नंबर प्लेटफार्म में यात्रियों की भीड़ जुट गई. फिलहाल, युवक की पहचान नहीं हो पाई है और चाम्पा GRP जांच में जुटी हुई है.






