Korba Big News : युवक की सरेआम पिटाई करना 2 ASI को पड़ा महंगा, SP सिद्दार्थ तिवारी ने दोनों ASI को सस्पेंड किया, Video वायरल होने के बाद कार्रवाई

कोरबा. दीपका थाना क्षेत्र के गेवरा स्टेडियम में गणेश उत्सव समिति के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. यहां समिति के द्वारा दीपका पुलिस को सूचना मिली कि 1 युवक द्वारा गलत तरीके से बाइक चलाते हुए कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित की जा रही है. इस पर दीपका थाने में पदस्थ 2 ASI जितेश सिंह, खगेश राठौर मौके पर पहुंचे और युवक की जमकर पिटाई कर दी थी. युवक की पिटाई करते वीडियो भी वायरल हुआ है.



मामला संज्ञान में आने पर दोनों ASI को SP सिद्धार्थ तिवारी ने निलंबित कर दिया है. एसपी ने बताया है कि दोनों सहायक उपनिरीक्षक के कृत्य से पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है और यदि हमारी पुलिस ही अनुसाशन तोड़ती है तो उसे सुधारना भी मेरी जिम्मेदारी है.

error: Content is protected !!