Korba Big News : शौचालय के ऊपर युवक की सड़ी-गली लाश मिली, …मौत को लेकर इस तरह की बात सामने आई, पुलिस कर रही तफ़्तीश…

कोरबा. हरदीबाजार थाना क्षेत्र के आनंद नगर चोढ़ा गांव में शौचालय के ऊपर प्रीतम मरकाम की सड़ी-गली लाश मिली है. यहां शौचालय के ऊपर लाश दिखने पर पुलिस को सूचना दी गई थी और करंट से मौत होने की बात सामने आ रही है. मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है.



जानकारी अनुसार, हरदीबाजार पुलिस को सूचना मिली कि 1 युवक की सड़ी-गली लाश शौचालय के ऊपर है. इसके ऊपर से 11 हजार वोल्ट का तार गुजरा हुआ है. यहां ग्रामीणों द्वारा करंट लगने से मौत की बात कही जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

error: Content is protected !!