Korba News : कुमगरी गांव में धड़ल्ले से रेत परिवहन का अवैध धंधा जारी, कलेक्टर से हुई शिकायत, ग्रामीणों ने कहा, ‘धमकाते हैं रेत माफिया’

कोरबा. दर्री थाना क्षेत्र के कुमगरी गांव में धड़ल्ले से रेत परिवहन का अवैध धंधा चल रहा है और प्रतिदिन बड़ी तादाद में रेत का परिवहन किया जा रहा है. इससे ग्रामीण काफी परेशान हैं और कलेक्टोरेट पहुंचकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से इसकी शिकायत की है.



इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : सलिहाभांठा गांव में 7 से 8 हाथियों ने फसल को किया नुकसान, रैनखोल के पहाड़ की तरफ बढ़े हाथी, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग अलर्ट

ग्रामीणों के अनुसार, कुमगरी गांव में रेत माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद है कि जहां मुक्तिधाम निर्माण होना है. वहां से ही रेत माफिया द्वारा रेत उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है, वहीं ग्रामीणों द्वारा रेत माफिया को मना करने पर धमकी दी जाती है और अफसरों से सांठगांठ की बात कही जाती है. इस तरह रेत के प्रतिदिन परिवहन से गांव की सड़क भी जर्जर हो गई है और मनमाने ढंग से चालक द्वारा ट्रैक्टर चलाने पर स्कूली बच्चों पर दुर्घटना होने की संभावना से ग्रामीण काफी परेशान हैं. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत कलेक्टर से की है.

error: Content is protected !!