Shimron Hetmyer ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20 क्रिकेट इतिहास में यह कारनामा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2024) के मौजूदा चैंपियन गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने 4 सितंबर को अपने दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया और सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी टीम टोटल का रिकॉर्ड अपने नाम किया।



इस मैच में शिमरॉन हेटमायर और रहमानुल्लाह गुरबाज का बल्ला जमकर गरजा, जिनकी पारियों के दम पर वॉरियर्स ने 20 ओवर में 266 रन बनाए। शिमरोन हेटमायर ने मैच में 91 रन की पारी खेलकर एक विश्व रिकॉर्ड तोड़ा।

Shimron Hetmyer बने T20 क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले पहले बैटर
कैरेबियन प्रीमियर लीग के 7वें मुकाबलें में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स का सामना गयाना अमेजन वॉरियर्स से हुआ। इस मैच में शिमरोन हेटमायर ने तूफानी पारी खेली, जिसकी वजह से गयाना अमेजन वॉरियर्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 40 रनों से हराया।

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय में पं. जवाहरलाल नेहरू की जन्म जयंती एवं बाल दिवस के उपलक्ष्य पर आनंद मेला आयोजित, छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक लिया भाग

हेटमायर ने इस मैच में न केवल 91 रनों की तूफानी पारी खेली बल्कि T20 क्रिकेट में एक नायाब रिकॉर्ड बनाया। हेटमायर टी20 मैच में बिना चौके के एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 39 गेंदों पर 91 रन बनाए, जिसमें 11 छक्के शामिल रहे।

T20 मैच में बिना चौके के सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज

11 – शिमरोन हेटमायर (सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बनाम अमेजन वॉरियर्स बनाम): 39 गेंदों पर 91 रन, बैसेटेरे 2024

इसे भी पढ़े -  Akaltra News : भिलाई में आयोजित पॉवर स्पोर्ट्स फेस्टिवल ऑफ छत्तीसगढ़ में लटिया गांव के वेटलिफ्टर धनंजय यादव ने जीता स्वर्ण पदक

9 – रिकी वेसल्स (नॉट्स बनाम वॉर्क्स): 18 गेंदों पर 55 रन, वॉर्सेस्टर 2018

8 – विल जैक्स (सरे बनाम केंट): 27 गेंदों पर 64 रन, कैंटरबरी 2019

8 – सैयद अजीज (मलेशिया बनाम सिंगापुर): 20 गेंदों पर 55 रन, बंगी 2022

8 – दीपेंद्र सिंह ऐरी (नेपाल बनाम मंगोलिया): 10 गेंदों पर 52* रन, हांग्जो 2023

8 – हेनरिक क्लासेन (SRH बनाम KKR): 29 गेंदों पर 63 रन, कोलकाता 2024

इसके साथ ही SKN और GAW के मैच ने टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक छक्कों के रिकॉर्ड की भी बराबरी की, जिसमें 42 छक्के लगे। इस साल आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में भी 42 छक्के लगे थे।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Breaking News : अकलतरा से दुष्कर्म का आरोपी फरार होने का मामला, 3 आरक्षक निलंबित, एसपी ने जारी किया आदेश... नगर सैनिक पर कार्रवाई करने भेजा गया प्रतिवेदन

error: Content is protected !!