ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विशेष गतिविधि आयोजित

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर में संस्था के संचालक आलोक अग्रवाल एवं प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देशन में संस्था प्रांगण में स्वच्छता ही सेवा 2024 विषय के अतंर्गत संस्था के समस्त विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा रैली का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देष्य स्वच्छता को सर्वोपरि रखना है। इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 14 सितंबर 2024 से 01 अक्टूबर 2024 तक स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता की थीम के साथ मनाया जायेगा। इस वर्ष स्वच्छ भारत अभियान के शुभारंभा की 10वीं वर्षगाठ भी है।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : कलेक्टर ने पटवारियों के विरुद्ध जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने पर विभागीय कार्यवाही के दिए निर्देश

भारत मिशन के तहत अभियान को और भी महत्वपूर्ण बनाया गया है। इस थीम का अनुपालन करते हुए ब्रिलियंट संस्था प्रागंण में समस्त विद्यार्थियों के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने स्वच्छता को अपनाने का संकल्प लिया, साथ ही संस्था प्रागंण में फैले हुए कचरें की साफ-सफाई भी की। इस गतिविधि में भाग लेते हुए विद्यार्थी एवं शिक्षकगण उत्साहित नज़र आये। विद्यार्थियों ने स्वच्छता के महत्व को समझते हुए जीवनपर्यंत अपने घर एवं आस-पास साफ-सफाई रखने और दूसरों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्था के एको क्लब प्रमुख प्रकाश पाण्डेय एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, एडमिन स्टाफ तथा ग्राउंड लेवल स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : जुआ खेलते 6 पटवारी समेत 8 जुआरी गिरफ्तार, जुआरियों में पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष शामिल, पकड़े गए जुआरियों में जांजगीर, कोरबा, बिलासपुर और सक्ती जिले के हैं पटवारी...

error: Content is protected !!