WTC 2023-25 Points Table रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में 280 रनों से पटखनी दे दी है। इसी के साथ ही भारत में दो मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने रविवार को 515 रन का टारगेट चेज कर रही बांग्लादेश को दूसरी पारी में 234 रन पर ऑलआउट कर दिया। इस जीत के हीरो रविचंद्रन अश्विन रहे। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पाइंट टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गया है।
WTC 2023-25 Points Table अंक तालिका की बात करें तो भारत का स्थान अब 10 मैचों में जीत के बाद 86 अंक के साथ पहले स्थान पर है। जबकि, दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया 12 मैचों में जीत और 90 अंकों के साथ दूसरे स्थाप पर है। अब सोचने वाली बात ये है कि 12 मैच जीतने और ज्यादा अंक होने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर क्यों है? तो आपको बता दें कि भारत की जीत का प्रतिशत ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा है। जीत प्रतिशत की बात करें तो भारत का जीत प्रतिशत 71.67 है, जबकि ऑस्ट्रेलिया का 62.50 प्रतिशत है।