Janjgir FIR : 7 गांवों के 22 किसानों से 77 लाख की ठगी, जांजगीर की सिटी कोतवाली पहुंचे किसान, कार्रवाई करने की शिकायत… ये है पूरा मामला…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के 7 गांवों के 22 किसानों से 77 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. व्यापारी आशीष अग्रवाल पर किसानों ने आरोप लगाया है कि धान लेकर किसानों को राशि नहीं दी है. मामले को लेकर किसान, सिटी कोतवाली थाना पहुंचे और इसकी शिकायत की है. इसके बाद मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.



किसानों ने बताया कि व्यापारी आशीष अग्रवाल को धान बेचा था और उसने किसानों को चेक दिया था, लेकिन यह चेक में साइन गलत निकला और व्यापारी आशीष अग्रवाल ने किसानों को राशि नहीं दी. इस तरह 7 गांवों के 22 किसानों से 77 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है. इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस जांच कर रही है. जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

error: Content is protected !!