जांजगीर-चाम्पा. जिले में महतारी वन्दन योजना के तहत 891 हितग्राही महिलाएं हैं, जिनकी मृत्यु हो गई है और इनके खाते में राशि ना भेजने होल्ड किया गया है. इस तरह इन मृत महिलाओं के खाते में योजना की राशि भेजना बन्द कर दिया गया है.
महिला व बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिता अग्रवाल ने बताया कि फ़रवरी में योजना शुरू हुई है, तब से अब तक जिले में 891 हितग्राही महिलाओं की मौत हुई है. इनके खाते को होल्ड कर दिया गया है, जिसके बाद इनके खाते में राशि नहीं जा रही है. विभाग से पत्र जरूर जारी हुआ है कि जिनके खाते में राशि गई होगी, उनके नातेदारों से राशि वापस लेने को कहा गया है.