जांजगीर-चाम्पा. जिला अस्पताल परिसर में एड्स को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. यहां सोशल प्रोटेक्शन कैम्प के तहत लोगों को जागरूक किया गया और सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई. कार्यक्रम में जांजगीर-चाम्पा और सक्ती जिले के लोग पहुंचे, जिन्हें एड्स से सम्बंधित जानकारी के साथ ही सरकार की योजनाओं और सुविधाओं के बारे में बताया गया. कार्यक्रम में एड्स से बचाव के बारे में भी बताया गया.
छग राज्य एड्स नियंत्रण रायपुर की सहायक संचालक डॉ. रमा पटेल ने बताया कि एड्स की जानकारी देने और योजनाओं के बारे में बताने के लिए यह कार्यक्रम किया गया. निश्चित ही, इससे यहां पहुंचे लोगों को लाभ होगा.