Janjgir News : जिले के मेडिकल कॉलेज के लिए निविदा जारी करने पर भाजपा नेता इंजी. रवि पाण्डेय ने CM साय को किया आभार व्यक्त

जांजगीर-चांपा. जांजगीर-चांपा जिले के मेडिकल कॉलेज के लिए निविदा जारी करने पर भाजपा नेता इंजीनियर रवि पाण्डेय ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है। इंजीनियर रवि पाण्डेय ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राज्य के विकास के लिए कृत संकल्पित है। तरक्की और सुशासन का ये सफर स्वास्थ्य सुविधाओं मे विस्तार के रूप मे नजर आ रहा है। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य सुविधाओं मे सुधार और नई सुविधाओं के विकास पर विशेष जोर दे रहे है। उन्होंने आगे कहा कि इसी क्रम मे राज्य के चार नवीन मेडिकल कॉलेजों जिसमे जिले की मेडिकल कॉलेज भी प्रस्तावित है। इसके भवन के लिए निविदा जारी कर दी गयी है।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Flood : रिंगनी-कुकदा नाला उफान पर, पुल के ऊपर 2 फ़ीट बह रहा पानी, मौके पर पुलिस और DDRF की टीम तैनात, मुख्यमार्ग पर आवागमन बाधित

ज्ञात हो राज्य मे जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, मनेन्द्रगढ़ और दंन्तेवाड़ा के गीदम मे चार नवीन मेडिकल कॉलेज बनेंगे। इसकी प्लानिंग, डिजायनिंग, इंजीनियरिंग और निर्माण कार्य के लिए 1020.60 करोड़ रूपये का प्रावधान रखा गया है , ऑनलाइन उपलब्ध बिड डाक्यूमेंट को जमा करने की अंतिम तारीख 7 नवम्बर होगी।

इसे भी पढ़े -  Sakti Accident Death : असौंदा गांव में अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार व्यक्ति हुई मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने 2 घण्टे किया चक्काजाम, प्रशासन द्वारा सहायता राशि देने के बाद चक्काजाम हुआ समाप्त

error: Content is protected !!