JanjgirChampa Big Breaking : शराब पीने से 2 युवकों की मौत, मौके पर मौजूद 1 युवक बचा, 3 युवक पी रहे थे शराब, FSL की टीम को बुलाया गया

जांजगीर-चांपा. बलौदा के बुड़गहन गांव में शराब पीने से 2 युवकों की मौत हो गई है और 1 युवक बच गया है. घटना के बाद FSL की टीम को बुलाया गया है और मृत 2 युवकों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चल सकेगा कि किस वजह से मौत हुई है ? शराब में क्या मिला था, यह भी जांच से पता चल सकेगा.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : नगर पंचायत सारागांव में अध्यक्ष छबीलाल सूर्यवंशी और पार्षदों ने ली शपथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत रहे मौजूद

दरअसल, रात के वक्त बुड़गहन गांव में 3 युवक रूपेश सांडे, शिवा बंजारे और सुखसागर कुर्रे, शराब पी रहे थे. इस दौरान रूपेश और शिवा की तबियत बिगड़ गई और दोनों को बलौदा अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.
आपको बता दें, जिले में इससे पहले नवागढ़ और अकलतरा थाना क्षेत्र में इसी तरह की घटना हो चुकी है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir National Lok Adalat News : जिला एवं सत्र न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन, कई बरसों से अलग रहे दंपति को समझाइश देकर कराई गई आपसी सुलह

error: Content is protected !!