जांजगीर-चांपा. बलौदा के बुड़गहन गांव में शराब पीने से 2 युवकों की मौत हो गई है और 1 युवक बच गया है. घटना के बाद FSL की टीम को बुलाया गया है और मृत 2 युवकों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चल सकेगा कि किस वजह से मौत हुई है ? शराब में क्या मिला था, यह भी जांच से पता चल सकेगा.
दरअसल, रात के वक्त बुड़गहन गांव में 3 युवक रूपेश सांडे, शिवा बंजारे और सुखसागर कुर्रे, शराब पी रहे थे. इस दौरान रूपेश और शिवा की तबियत बिगड़ गई और दोनों को बलौदा अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.
आपको बता दें, जिले में इससे पहले नवागढ़ और अकलतरा थाना क्षेत्र में इसी तरह की घटना हो चुकी है.