JanjgirChampa Big News : राहौद नगर पंचायत का CMO निलंबित, इस वजह से नगर प्रशासन विभाग ने की कार्रवाई, देखिए आदेश…

जांजगीर-चाम्पा. नगर पंचायत राहौद के CMO हरदयाल रात्रे को नगर प्रशासन विभाग के संयुक्त संचालक ने सस्पेंड कर दिया है. कार्रवाई के बाद अब राहौद नगर पंचायत में सीएमओ की जिम्मेदारी खरौद के सीएमओ बोधराम दिनकर को दी गई है.दरअसल, सीएमओ हरदयाल रात्रे इससे पहले रतनपुर नगर पालिका में पोस्टेड थे. वहां आर्थिक अनियमितता के मामले में सीएमओ हरदयाल रात्रे को नगरीय प्रशासन विभाग के संयुक्त संचालक ने कार्रवाई की है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : महावीर कोलवाशरी की मनमानी से त्रस्त होकर भूविस्थापित मजदूरों ने मोर्चा खोला, ...ये है 5 सूत्रीय मांग...

error: Content is protected !!