कोरबा. उरगा थाना क्षेत्र के तुमान गांव में जमीन को लेकर 2 भाईयो में विवाद हो गया और छोटे भाई ने बड़े भाई की नाक को दांत से काट लिया है. उरगा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
दरअसल, उरगा थाना क्षेत्र के तुमान गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां जमीन विवाद में 2 भाई के बीच विवाद हो गया और छोटे भाई ने हमला कर दिया. इस दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई की नाक को दांत से काट लिया है. फिलहाल, शिकायत के बाद उरगा पुलिस जांच1 में जुटी हुई है.