Korba Rescue : प्रवेश द्वार में अजगर देख परिवार आया दहशत में, मुख्य द्वार बंद करने जा रहा था सदस्य, तभी दिखा अजगर, रेस्क्यू देखने पड़ोसियों ने किया रतजगा

कोरबा. कुसमुंडा क्षेत्र के एक घर में विशालकाय अजगर प्रवेश कर रहा था. मौके पर द्वार बंद करने जा रहे युवक ने अजगर को देख लिया और चिल्ला उठा. इससे पड़ोसियों की भीड़ जुट गई और रात में जागकर अजगर का रेस्क्यू देखते रहे.



कुसमुंडा क्षेत्र के एक घर के परिवार उस वक्त दहशत में आ गए, जब रात को खाना खाकर सोने के लिए मुख्य द्वार बंद करने जा रहे थे. इस दौरान एक विशालकाय अजगर घर की ओर आगे बढ़ रहा था. घर के प्रवेश द्वार पर अजगर होने पर डर की वजह से युवक के चिल्लाने से आस-पड़ोस के लोगों की भीड़ जुट गई.

इसे भी पढ़े -  गोयल TMT ने रचा कीर्तिमान, रायपुर में लगाया भारत का सबसे बड़ा बिल्डिंग रैप, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने किया सम्मानित

सूचना पर सर्प मित्र जितेंद्र सारथी ने देर रात अजगर का रेस्क्यू किया और बोरी में भर लिया, तब जाकर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली है. सर्प मित्र ने अजगर को सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया है.

error: Content is protected !!