Korba Rescue : प्रवेश द्वार में अजगर देख परिवार आया दहशत में, मुख्य द्वार बंद करने जा रहा था सदस्य, तभी दिखा अजगर, रेस्क्यू देखने पड़ोसियों ने किया रतजगा

कोरबा. कुसमुंडा क्षेत्र के एक घर में विशालकाय अजगर प्रवेश कर रहा था. मौके पर द्वार बंद करने जा रहे युवक ने अजगर को देख लिया और चिल्ला उठा. इससे पड़ोसियों की भीड़ जुट गई और रात में जागकर अजगर का रेस्क्यू देखते रहे.



कुसमुंडा क्षेत्र के एक घर के परिवार उस वक्त दहशत में आ गए, जब रात को खाना खाकर सोने के लिए मुख्य द्वार बंद करने जा रहे थे. इस दौरान एक विशालकाय अजगर घर की ओर आगे बढ़ रहा था. घर के प्रवेश द्वार पर अजगर होने पर डर की वजह से युवक के चिल्लाने से आस-पड़ोस के लोगों की भीड़ जुट गई.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Fraud FIR : फर्जी तरीके से किसान के खाते से 5 लाख 50 हजार रुपये का गबन, संस्था प्रभारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ FIR

सूचना पर सर्प मित्र जितेंद्र सारथी ने देर रात अजगर का रेस्क्यू किया और बोरी में भर लिया, तब जाकर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली है. सर्प मित्र ने अजगर को सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया है.

इसे भी पढ़े -  Pamgarh Accident Death : बाइक और स्कूटी में टक्कर, 1 युवक की मौत, 3 लोग घायल, कोसला-भदरा मार्ग पर हुआ हादसा, पामगढ़ CHC में घायल भर्ती, पामगढ़ पुलिस कर रही जांच

Related posts:

error: Content is protected !!