Nobuyo Oyama: पॉपुलर कार्टून कैरेक्टर ‘डोरेमोन’ को आवाज देने वाली आर्टिस्ट नोबुयो ओयामा का निधन

पॉपुलर कार्टून कैरेक्टर डोरेमोन (Doremon) को आवाज देने वाली नोबुयो ओयामा का 90 साल की आयु में निधन हो गया है। जापानी वॉइस आर्टिस्ट की 29 सितंबर को मौत हो गई थी लेकिन मीडिया में इसकी रिपोर्ट शुक्रवार, 11 अक्टूबर को सामने आई।



25 साल तक डोरेमोन की आवाज रहीं
आपको बता दें कि नोबुयो ओयामा साल 1979 से 2005 तक बच्चों की प्यारी नीली बिल्ली-रोबोट, डोरेमोन को अपनी आवाज देती आई हैं। वहीं एजेंसी ने देरी से ये खबर देने के लिए नोबुयो के फैंस से भी माफी मांगी है। उन्होंने कहा,’हम मृतक के प्रति आपके द्वारा उनके जीवनकाल में की गई दयालुता के लिए अपना हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहते हैं।’ एजेंसी ने यह भी साझा किया कि ओयामा का निजी अंतिम संस्कार किया गया जिसमें रिश्तेदार शामिल हुए।

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

कैरेक्टर्स को दे चुकी हैं आवाज
नोबुयो ओयामा का जन्म 1933 में टोक्यो में हुआ था। उन्होंने 1957 में एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने लैसी नाम के किरदार को भी अपनी आवाज दी थी। इसके बाद उन्होंने हसल पंच को अपनी आवाज दी। इसे 1965 और 1966 के बीच प्रसारित किया गया था। उन्होंने मुख्य किरदार पंच को अपनी आवाज दी थी।

इसके बाद उन्होंने इनविंसिबल सुपर मैन जम्बोट 3 में कप्पेई जिन के किरदार को आवाज दी। इस तरह वो लाखों लोगों के लिए उनकी बचपन का यादों का प्रतीक बन गईं।नोबुयो को थी ये बीमारी
साल 2001 में उन्हें मलाशय के कैंसर का पता चला जिसके कारण उनका काम थोड़ा धीमा पड़ गया। हालांकि इसके बावजूद वह डोरेमोन की आवाज बनी रहीं। फिर साल 2005 में इसे भी अलविदा कह दिया। अपने रिटायरमेंट के समय नोबुयो ने एपी से कहा था,”मुझे उम्मीद है कि डोरेमोन आने वाले भविष्य में भी बच्चों का प्रिय कैरेक्टर रहेगा।”

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

नोबुयो की शादी साल 1964 में एक्टर और टेलीविजन टेलेंट कीसुके सागावा से हुई थी। उन्हें 2012 में अल्जाइमर का पता चला था और 2017 में उनकी मृत्यु हो गई थी।

डोरेमोन एक जापानी फिक्शनल कैरेक्टर है,जिसे फुजिको एफ. फुजियो द्वारा बनाया गया है। यह बिल्ली जैसा दिखने वाला एक रोबोट है जो 22वीं सदी से नोबिता नामक एक लड़के की मदद कर रहा है।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

error: Content is protected !!