ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर में संस्था के संचालक आलोक अग्रवाल एवं प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देशन में प्री-दिवाली उत्सव आयोजित की गई। इस आयोजन में मुख्य रूप से कक्षा-नर्सरी से लेकर कक्षा-दूसरी तक के विद्यार्थी सम्मिलित हुए। इस उत्सव कार्यक्रम में नर्सरी तथा कक्षा-दूसरी तक विद्यार्थियों को पीले तथा लाल रंग के वस्त्र धारण कर बुलाया गया।
बाल वाटिका वर्ग में विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित कराई गई। जिसमें कक्षा-नर्सरी में रंग भरों गतिविधि, कक्षा-एल.के.जी में ग्रीटिंग कार्ड बनाओ गतिविधि, कक्षा-यू.के.जी में रंगोली बनाओ गतिविधि तथा कक्षा- पहलीं एवं दूसरी में दीया सजाओ गतिविधि आयोजित कराई गई। सर्वप्रथम प्रार्थना प्रांगण में प्री-दिवाली उत्सव के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा आयोजित किया गया। इस अवसर पर बाल वाटिका के विद्यार्थियों द्वारा मन मोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। नन्हें-मुन्हें बच्चों द्वारा प्रस्तुत मन मोहक नृत्य से सारा प्रार्थना प्रांगण गुजायमान हो उठा। कक्षा-छठवीं, सातवीं के विद्यार्थियों द्वारा दिवाली उत्सव के उपलक्ष्य में विशेष गीत प्रस्तुत किया गया।
संस्था के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा दिवाली त्योहार के महत्व के विषय में सारगर्भित जानकारी प्रदान की गई। तत्पशचात ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल की नई पहल ‘‘एक दिया खुशियों का‘‘ के अंतर्गत संस्था के विद्यार्थियों द्वारा हाथों से बनाये गए विशेष उपहार जरूरतमंदो को दिया गया। इस श्रेणी में सर्वप्रथम संस्था के विद्यार्थियों को नगरपालिका जाँजगीर, ट्रैफिक पुलिस एवं बाल आश्रम ले जाया गया। बाल आश्रम में विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए, दिवाली उपहार को पाकर वहाँ के बच्चें उत्साह से भर उठे। इस पहल में संस्था के नर्सरी से लेकर कक्षा-बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने सहभागिता निभाई। संस्था के विद्यार्थी इस नई पहल में भागीदार बनकर बहुत खुश नज़र आये।
संस्था संचालक आलोक अग्रवाल एवं प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह द्वारा विद्यार्थियों एवं संस्था के समस्त सदस्यों को दिवाली की शुभकामनाएँ दी गई। इस उत्सव कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, एडमिन स्टाफ तथा ग्राउंड लेवल स्टाफ का विशेष योगदान रहा।