सक्ती. फगुरम चौकी के पुलिस ने कुधरी गांव से 20 पाव देशी और 15 पाव अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी नरेश डनसेना को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली कि सिंघीतराई गांव के नरेश डनसेना शराब की बिक्री करने जा रहा है. फिर पुलिस ने कुधरी गांव में घेराबंदी करके आरोपी नरेज़ह डनसेना के पास से 20 पाव देशी और 15 पाव अंग्रेजी शराब के साथ बाइक को जब्त करके उसे गिरफ्तार किया है.