Sakti Murder Arrest : डंडे से पीटकर हत्या, आरोपी शख्स गिरफ्तार, तफ़्तीश में जुटी पुलिस

सक्ती. डभरा पुलिस ने युवक लोकेश्वर उर्फ राजा मैत्री की हत्या के मामले में आरोपी कृष्णा मैत्री को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी कृष्णा मैत्री के खिलाफ 296, 351 (2), 115(2), 117(2), 109(1) केस दर्ज किया है.



दरअसल, यशवंत मैत्री ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 6 जुलाई को उसका छोटे भाई लोकेश्वर उर्फ राजा मैत्री, गंभीर रूप से घायल स्थिति में बोहरडीह में बेहोश पड़ा हुआ था. उसे इलाज के लिए डभरा अस्पताल ले जाने पर रायगढ़ रेफर किया गया था. घायल उसके भाई लोकेश्वर की रायगढ़ में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस ने हत्या का जुर्म दर्ज किया था.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Protest : हाईस्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर तालाबंदी, मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार और BEO, 3 घण्टे तक स्कूल में रही तालाबंदी, फिर मिला ये आश्वासन...

मामले में डभरा पुलिस ने बोहरडीह से आरोपी कृष्णा मैत्री को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

error: Content is protected !!