Sakti News : नवापारा गांव के ग्रामीणों ने शराब और गांजा की अवैध बिक्री करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

सक्ती. डभरा विकासखण्ड क्षेत्र के नवापारा गांव के ग्रामीणों ने अवैध गांजा और शराब की बिक्री करने वाले लोगों के खिलाफ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा को ज्ञापन सौंपा है और कार्रवाई करने की मांग की है.



महिलाओं ने बताया कि गांव में लोगों के द्वारा गांजा और शराब की अवैध बिक्री की जा रही है. इससे गांव के छोटे-छोटे बच्चे, शराब और गांजा पीने सिख रहे हैं. इसकी शिकायत डभरा थाना में की गई थी. कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने सक्ती कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा को ज्ञापन सौंपा है और कार्रवाई की मांग की है.

error: Content is protected !!