CG News : जिला अस्पताल की नर्स ने अपने ही साथी के साथ किया ऐसा काम, अब पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार

बिलासपुर: प्रदेश में ठगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन ठग अलग अलग तरीके से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बिलासपुर से सामने आया है, जहां एक महिला नर्स ने नौकरी लगाने के नाम पर नर्सिंग कर्मचारी से 4.60 लाख रुपए की ठगी कर ली।



जानकारी के अनुसार, मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। दरअसल, जिला अस्पताल में पदस्थ नर्स मंजू पाटले को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है। बताया जा रहा है कि नर्स मंजू पाटले ने अपनी नर्स साथ को बड़े पद में शासकीय नौकरी लगाने के नाम पर उससे चार लाख 50 हजार रुपए ली थी।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Accident Death : ट्रैक्टर की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत, पुलिस कर रही तफ्तीश...

बताया जा रहा है कि आरोपी मंजू पाटले जिला अस्पताल में पदस्थ है पीड़िता भी इसी अस्पताल की नर्सिंग स्टाफ है। इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई। फिर मंजू ने पीड़िता को बड़े पद पर शासकीय नौकरी लगाने नाम पर 4 लाख 50 हजार रुपए मांगे थे। जिसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस को दी अब पुलिस आरोपी मंजू पाटले को गिरफ्तार कर ली है।

इसे भी पढ़े -  Janjgir : 25वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कबड्डी जूनियर चयन ट्रायल में 180 खिलाड़ियों ने दिखाया दम, उत्कृष्ट खिलाड़ियों का हुआ चयन, प्रतिभा आपको आगे बढ़ाती है, लेकिन आपका जज़्बा और मेहनत ही आपको असंभव ऊंचाइयों तक ले जाती है : अमर सुल्तानिया

error: Content is protected !!