ग्राम कोसमन्दा में मनाया गया संविधान दिवस, पदाधिकार और ग्रामीण रहे मौजूद, दिखा गजब का उत्साह

जांजगीर : चाम्पा क्षेत्र के कोसमंदा गांव में संजय रत्नाकर जनपद सदस्य के सानिध्य में संविधान दिवस मनाया गया. इस दौरान ग्रामीणों को मिठाई बांटकर डॉ. भीमराव अंबेडकर  की प्रतिमा में पुष्प अर्पितकर, मोमबत्ती जलाकर उन्हें याद किया गया. साथ ही, ग्रामीणों को संविधान के बारे में जानकारी दी गई.



 

जनपद सदस्य संजय रत्नाकर ने कहा की संविधान हम सबको समानता का अधिकार देती है, हम सब एक हैं, भारत को अखंड बनाना है तो उच्च नीच, भेदभाव को खत्म करना होगा. बाबा साहब का सपना तभी पूरा होगा जब संविधान प्रत्येक नागरिक के लिए समान है चाहे वह राजा हो या भिखारी हो, संविधान ने जो ताकत दिया है, उस ताकत को व्यर्थ न जाने दे, शिक्षित बने संगठित रहे और भारत को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें, इस अवसर पर जीडी प्रधान पूर्व प्रत्याशी बसपा, धनेश्वर एडोकेट, दयाराम कर्ण, अशोक खरे, रामकिशन पंच, विषम करियारे, संतराम टंडन, बीएल श्यामकर, फोटो लाल, दिल हरण, मणि शंकर, यशवंत, दिलीप, राजकुमार प्रधान, रामकुमार प्रधान, श्याम टंडन एवं ग्रामीण उपस्थित रहें.

error: Content is protected !!