आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा से एक मामला सामने आया है. जहां तमिलनाडु से एक ग्रुप ताजमहल घूमने आया था. तभी उस ग्रुप में एक कपल का पर्स ऑटो में ही रह गया. जिसके बाद कपल काफी परेशान हो गए. जब इसकी सूचना पर्यटन पुलिस को हुई तो भागकर वह उस कपल से मिले. कपल ने उन्हें पूरी जानकारी दी और बताया कि हम अपने साथियों के साथ ताजमहल घूमने आए थे लेकिन गलती से ऑटो में मेरा पर्स छूट गया. जिसके बाद पुलिस पर्स को खोजने में जुट गई.
पुलिस ने आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से लेकर ताजमहल तक लगे सीसीटीवी खंगाले और फिर सीसीटीवी की मदद से ऑटो की खोजबीन शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने ऑटो को खोज लिया और पर्स को ऑटो में से बरामद कर लिया. इसके बाद पुलिस ने घूमने आए कपल को थाने बुलाकर उनका खोया हुआ पर्स लौटाया. पर्स देख कपल की आंखों से आंसू निकल आए और उन्होंने पुलिस का धन्यवाद किया.
पर्स में रखे थे रुपए और जरूरी कागजात
पर्यटन इंस्पेक्टर शिल्पी को कपल ने बताया कि वह आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से ताजमहल आ रहे थे, तभी उनका पर्स ऑटो में रह गया. पर्स में हजारों रुपए और जरूरी कागजात रखे थे. बस, फिर क्या था, उसके बाद इंस्पेक्टर शिल्पी ने अपनी टीम के साथ दौड़ लगा दी, और फिर आगरा कैंट स्टेशन से लेकर ताजमहल तक लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल डाले.
एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया कि आगरा की ताज सुरक्षा और पर्यटन पुलिस लगातार पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर काम कर रही है. तमिलनाडु के पर्यटक का पर्स ऑटो में छूट जाने का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने कुछ ही घंटो में पर्स खोज निकाला. यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले ताज सुरक्षा और पर्यटन पुलिस विदेशी पर्यटकों के लिए भी मसीहा से कम नहीं रही. कभी पर्यटक का मोबाइल, नगदी तो कभी पासपोर्ट गुम होने के बाद कुछ ही घंटों में खोजबीन करके पर्यटकों को सौंप दिए गए है. इसके बाद कई बार एम्बेसी की तरफ से पुलिस को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया है.