Janjgir Big News : कांग्रेस पार्षद हुई BJP में शामिल, समर्थकों साथ किया भाजपा में प्रवेश, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने गमछा पहनाकर किया स्वागत, पूर्व में एक अन्य निर्दलीय पार्षद ने भी थामा था भाजपा का दामन

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर-नैला नगर पालिका की कांग्रेस पार्षद दुलौरिन चौरसिया ने भाजपा का दामन थाम लिया है. पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने भाजपा गमछा पहनाकर स्वागत किया है. यहां पार्षद के समर्थक भी बीजेपी में शामिल हुए हैं. पिछले दिनों एक निर्दलीय पार्षद ने भी भाजपा की सदस्यता ली थी.



आपको बता दें, आगामी नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए इसे कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि निर्दलीय पार्षद का भी कांग्रेस को समर्थन था. दो पार्षद के बीजेपी में शामिल होने के बाद भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर किया है.

इस अवसर पर इंजी. रवि पाण्डेय, पार्षदगण हितेश यादव, विवेक विक्की सिंह, उमेश राठौर, अमित यादव, भूरी बाई कार्तिक राम सूर्यवंशी, अनीता गुड्डू कहरा, जानकी जीवन कहरा, पूर्व पार्षद मोहन लाल यादव, पूर्व पार्षद उदय कश्यप, शिवचमन ठाकुर, जैकी तिवारी, गजानंद ध्रुव, अनिल शर्मा, दिव्यांश चंदेल, पलाश चंदेल, मिंटू चंदेल, रितेश मोनू अग्रवाल, देवानंद गढ़वाल, योगेश चौरसिया, कन्हैया सूर्यवंशी, हरदेव टंडन, पार्षद प्रतिनिधि पुष्पेंद्र निर्मलकर, अशोक चौरसिया, सुशील सिंह, पार्षद देव कुमार गढ़वाल, मोहन श्रीवास, सुनील कश्यप, लाला यादव, दिनेश चंदेल, सोनू यादव, दिनेश राठौर, छबि कश्यप, मोहन श्रीवास, मृत्युंजय राठौर, सतीश शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

error: Content is protected !!