Janjgir Death : तालाब में नहाते समय महिला की डूबने से मौत, पुलिस कर रही जांच

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के सेवई गांव के डीहपारा में तालाब में नहाते समय महिला की डूबने से मौत हो गई. महिला बिंदुबाई महंत को जिला अस्पताल लेकर आने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.



दरअसल, सेवई गांव के डीहपारा निवासी हवा दास महंत की पत्नी बिंदु बाई महंत, गांव के तालाब में नहाने गई थी, इस दौरान वह गहरे पानी में डूब गई. ग्रामीणों ने महिला को तालाब से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने महिला बिंदु बाई महंत को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है.

error: Content is protected !!