Janjgir Good News : राष्ट्रीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगता के लिए 3 खिलाड़ियों का चयन, छग की टीम में दिखाएंगे खेल प्रतिभा

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के 3 क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगता के लिए हुआ है. इसे लेकर खिलाड़ियों में खासा उत्साह है. ये तीनों खिलाड़ी, छग क्रिकेट टीम से प्रतिनिधित्व करेंगे. अंडर 14 क्रिकेट टीम में खिलाड़ी मोहम्मद असद का चयन किया गया है, वहीं अंडर 17 के लिए 2 खिलाड़ी आदित्य यादव, देवाशीष सिंह का चयन किया गया है. आने वाले दिनों में अहमदाबाद में दोनों वर्गों में राष्ट्रीय शालेय क्रिकेट स्पर्धा आयोजित होगी, जहां ये तीनों खिलाड़ी छग की क्रिकेट टीम की ओर से खेलेंगे.



क्रिकेट खिलाड़ियों ने कहा कि छग की ओर से उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर मैच खेलने का मौका मिला है, इससे उन्हें बेहद खुशी है और परिजन भी गदगद हैं. खिलाड़ियों ने कहा कि वे बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे और जीत कर आएंगे. इस तरह छग और जांजगीर-चाम्पा जिले का नाम रोशन हो सकें. खिलाड़ियों ने बताया कि जिला क्रिकेट एसोसियशन द्वारा बढ़िया ढंग से ट्रेनिंग दी जा रही है.

error: Content is protected !!