जांजगीर-चाम्पा. बलौदा ब्लॉक के कुलीपोटा गांव के प्राइमरी स्कूल के परिसर में TCL कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की महिला इकाई का 7 दिवसीय शिविर आयोजित किया गया. शिविर के दौरान तालाब और गलियों की सफाई की गई है, वहीं लोगों को भी NSS स्वयं सेवकों द्वारा स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया. दूसरी ओर, NSS छात्राओं को कराते की भी ट्रेनिंग दी गई.
यहां बौद्धिक परिचर्चा में वक्ता के रूप में पत्रकार राजकुमार साहू और कॉलेज के प्रोफेसर नीलेश मिश्रा शामिल हुए. यहां वक्ताओं ने युवाओं को प्रेरणा देते हुए कहा कि लक्ष्य के साथ आगे बढ़ना चाहिए. NSS की एक्टिविटी से अनुशासन आता है और स्वयं सेवको में आत्मनिर्भरता का गुण विकसित होता है.
आपको बता दें, राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में हर दिन छात्राओं द्वारा अलग-अलग एक्टिविटी की जाती है. लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाता है. छात्राओं के व्यक्तित्व विकास के अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किया गया.