Janjgir News : उत्कृष्ट जांजगीर अभियान में बेहतर कार्य नहीं करने वाले 9 प्रभारी प्राचार्य को कलेक्टर के निर्देश के बाद डीईओ ने हटा दिया

जांजगीर-चाम्पा. उत्कृष्ट जांजगीर अभियान में बेहतर कार्य नहीं करने वाले 9 प्रभारी प्राचार्य को कलेक्टर के निर्देश के बाद डीईओ ने हटा दिया है. ये 9 प्रभारी प्राचार्य, नवागढ़, पामगढ़ और बम्हनीडीह ब्लॉक के हैं. शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई के बाद हड़कम्प है. अभी कलेक्टर ने ब्लॉक स्तर पर बैठक लेकर उत्कृष्ट जांजगीर अभियान की समीक्षा की थी.



दरअसल, जिला प्रशासन द्वारा उत्कृष्ट जांजगीर अभियान चलाया जा रहा है और शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है. 100 फीसदी रिजल्ट के टारगेट के साथ यह अभियान चलाया जा रहा है. कलेक्टर की समीक्षा में जिन प्रभारी प्राचार्यों का परफार्मेंस कमजोर रहा, ऐसे 9 प्रभारी प्राचार्य को हटा दिया गया है.

error: Content is protected !!