Janjgir News : उत्कृष्ट जांजगीर अभियान में बेहतर कार्य नहीं करने वाले 9 प्रभारी प्राचार्य को कलेक्टर के निर्देश के बाद डीईओ ने हटा दिया

जांजगीर-चाम्पा. उत्कृष्ट जांजगीर अभियान में बेहतर कार्य नहीं करने वाले 9 प्रभारी प्राचार्य को कलेक्टर के निर्देश के बाद डीईओ ने हटा दिया है. ये 9 प्रभारी प्राचार्य, नवागढ़, पामगढ़ और बम्हनीडीह ब्लॉक के हैं. शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई के बाद हड़कम्प है. अभी कलेक्टर ने ब्लॉक स्तर पर बैठक लेकर उत्कृष्ट जांजगीर अभियान की समीक्षा की थी.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : एफआईआर दर्ज होने के बाद विधायक व्यास कश्यप का बड़ा बयान, 'जनहित के मसले पर ऐसे हजारों एफआईआर मंजूर, दबाव की राजनीति से डरने वाले नहीं, जनता के हितों के लिए सड़क की लड़ाई लड़ते रहेंगे'

दरअसल, जिला प्रशासन द्वारा उत्कृष्ट जांजगीर अभियान चलाया जा रहा है और शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है. 100 फीसदी रिजल्ट के टारगेट के साथ यह अभियान चलाया जा रहा है. कलेक्टर की समीक्षा में जिन प्रभारी प्राचार्यों का परफार्मेंस कमजोर रहा, ऐसे 9 प्रभारी प्राचार्य को हटा दिया गया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Action : रेत का अवैध परिवहन और उत्खनन करते 6 ट्रैक्टर और 1 चेन माउंटेन जब्त, कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने करही और उपनी से की गई कार्रवाई

error: Content is protected !!