जांजगीर. प्रदेश के बलरामपुर जिले में पुलिस अभिरक्षा में हुई मौत एवं दामाखेड़ा के कबीर आश्रम में किए गए हमला के साथ प्रदेश के बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 3 नवंबर रविवार को दोपहर 2.00 बजे से केरा रोड स्थित बैरिस्टर भवन के पास जांजगीर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित है, जिसमें जिले के विधायक गण एवं वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में सभी कांग्रेसजन को उपस्थिति की अपील कार्यकारी जिलाध्यक्ष रमेश पैगवार ने की है.