Janjgir News FollowUp : युवक की संदिग्ध मौत का मामला, पुलिस की जांच 15 दिनों से जारी, परिजन और ASP ने कहा…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में युवक प्रभात लाठिया की संदिग्ध मौत के मामले में 15 दिन से पुलिस की जांच जारी है. पुलिस द्वारा बिसरा को FSL जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि FSL की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.



दरअसल, परिजन का आरोप है कि 6 नवंबर को जांजगीर के सिटी कोतवाली के पास दुकान में प्रभात लाठिया से मारपीट हुई थी. दूसरे दिन उसकी तबियत बिगड़ गई थी. फिर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया था.

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर ने मौत का स्पष्ट कारण नहीं बताया है, जिसके बाद बिसरा को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने कहा है कि मामले की जांच जारी है. FSL की रिपोर्ट में जो भी तथ्य आएगा, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Action : सलखन में बेजाकब्जा हटाया गया, शिवरीनारायण तहसीलदार रहे मौजूद...

error: Content is protected !!