Janjgir News : जांजगीर के आरसेटी में युवती और महिलाओं को बनाया जा रहा हुनरमंद, ब्यूटी पार्लर की दी जा रही ट्रेनिंग

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के आरसेटी में युवती और महिलाओं को हुनरमंद बनाया जा रहा है. यहां 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर की ट्रेनिग देते हुए उन्हें हर बारीकी बताई जा रही है.
ट्रेनिंग लेने वाली युवतियों ने बताया कि आरसेटी में 30 दिन का ब्यूटी पार्लर की ट्रेनिग दी जा रही है. इससे उन्हें बड़ा लाभ होगा, वे अपने पैरों पर खड़ा हो सकेगी और आर्थिक रूप से सक्षम बन सकेगी. ब्यूटी पार्लर की हर बारीकी बताई जा रही है. इसमें प्रैक्टिकल, थ्योरी के माध्यम से उन्हें हर बारीकी बताई जा रही है.



इसे भी पढ़े -  ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर विशेष गतिविधि आयोजित

इधर, ट्रेनर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की युवती और महिलाएं के पास रोजगार का अभाव होता है. इससे वह घर पर ही निर्भर हो जाती है, रोजगार के अवसर तलाश रही युवती और महिलाओं के लिए आरसेटी में ब्यूटी पार्लर के 30 दिवसीय ट्रेनिग दी जा रही है. यहां उन्हें ब्यूटी पार्लर में उपयोग होने वाले हर गुर सिखाए जा रहें हैं, ताकि सीखकर इसे रोजगार के रूप में अपना सकें और खुद का रोजगार स्थपित कर आर्थिक रूप से सक्षम बने. इसे लेकर उनमें उत्साह भी देखा जा रहा है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Congress Protest : विधायक ब्यास कश्यप के नेतृत्व में कांग्रेस ने रैली निकालकर विद्युत मण्डल दफ्तर का घेराव किया, सामने बैठकर जमकर नारेबाजी, CM का पुतला दहन किया गया, पुलिस से हुई झूमाझटकी...

इधर, आरसेटी के निदेशक लक्ष्मी नारायण सिंकू ने बताया कि सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर की ट्रेनिग दी जा रही है. इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षर्थियों को रहने और खाने की व्यवस्था मुहैया कराई जाता है. इस तरह युवतियां खुदका व्यापार स्थापित कर आर्थिक रूप से सक्षम बनती है और उन्हें रोजगार स्थापित करने के लिए बैंक से लोन दिलाने में आरसेटी, पूर्ण सहयोग प्रदान करती है.

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : देश के पहले किसान स्कूल बहेराडीह में आज 8 अगस्त को धूमधाम से मनेगा 'प्रकृति राखी' का पर्व, पेड़ों को भाई मानकर बहनें बांधती हैं राखी, पर्यावरण संरक्षण को लेकर बिहान की महिलाएं साग भाजी, फल-फूल के रेशे से बनाती हैं इको फ्रेंडली रक्षा सूत्र

error: Content is protected !!