Janjgir Thief : परिवार गया था दीपावली मनाने, बदमाशों ने 4 घरों में बोला धावा, लाखों की चोरी, साक्ष्य छिपाने बदमाशों ने अपनाई ये तरकीब… पुलिस भी हैरत में…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के बनारी गांव में दीपावली मनाने गए लोगों के घरों में चोरों ने धावा बोल दिया और नगद समेत लाखों रुपये के जेवरात ले उड़े. बदमाशों ने खास अंदाज में चोरी की है और सबूत मिटाने के लिए आटा, हल्दी छिड़क दिया है. दरवाजे को छेदकर बदमाश अंदर पहुंचे थे. ऐसे में डॉग स्क्वायड की टीम को भी चोरों का मौके से कोई सुराग नहीं मिल सका है. अब पुलिस द्वारा मुखबिर के माध्यम से चोरों के बारे में पता लगाया जा रहा है. जिले में खास अंदाज में पहली बार चोरी होने से पुलिस भी हैरत में है.



इसे भी पढ़े -  CG IPS Transfer : छग के कई जिलों के SP बदले गए,पुलिस विभाग ने आदेश जारी किया, देखिए आदेश... किन्हें, कहां भेजा गया...

दरअसल, बनारी गांव में एक घर के परिसर में 4 लोग किराए में रहते हैं, जो दीपावली पर छुट्टी मनाने गए थे. इस दौरान सूनेपन का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने घरों में धावा बोल दिया और लाखों की चोरी कर ली. बदमाशों ने चोरी की घटना को अलग अंदाज में अंजाम दिया है और मौके पर आटा-हल्दी फेंक दिया, लेकिन पुलिस को कोई साक्ष्य ना मिले.

सिटी कोतवाली के टीआई प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि जिन घरों में चोरी हुई है, सभी घर के लोग नहीं पहुंचे हैं, इसलिए चोरी का पूरा आंकड़ा नहीं आया है. इतना जरूर है, लाखों की चोरी हुई है और चोरों ने चोरी के बाद आटा-हल्दी बिखेरा है, ताकि साक्ष्य ना मिले. इस अंदाज में चोरों ने चोरी की घटना को पहली बार अंजाम दिया है. बदमाशों के बारे में पतासाजी की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

error: Content is protected !!