JanjgirChampa Big News : आंगनबाड़ी में नहीं मिले एक भी बच्चे, सुपरवाईजर निलंबित, कमिश्नर ने किया निरीक्षण

जांजगीर-चाम्पा. बिलासपुर संभागायुक्त महादेव कावरे ने जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अकलतरा क्षेत्र के अमरताल गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया, जहां केंद्र में एक भी बच्चे उपस्थित नहीं मिले. इस पर कमिश्नर ने नाराजगी जाहिर करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाईजर अनिता साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.



आपको बता दें, कमिश्नर ने जिले के अमरताल गांव के आंगनबाड़ी और स्कूल का निरीक्षण किया है. इसके बाद तिलई धान खरीदी केन्द्र पहुंचे. वहां मौजूद किसानों और कर्मचारियों से चर्चा कर धान खरीदी की प्रगति की जानकारी ली.

error: Content is protected !!