JanjgirChampa Big Update : 5 दिनों से आमरण अनशन पर बैठी हेड़सपुर गांव की निलम्बित महिला सरपंच ने अफसरों के आश्वासन पर अनशन खत्म किया, अकलतरा अस्पताल भेजी गई महिला, निलम्बित सरपंच ने ये कही बड़ी बात…

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा SDM ऑफिस के सामने 5 दिनों से आमरण अनशन पर बैठी हेड़सपुर गांव की निलम्बित महिला सरपंच शांति बाई चौहान ने अफसरों के आश्वासन पर अनशन खत्म कर दिया है. अफसरों ने गांव जाकर निर्णाण कार्यों के पुनःनिरीक्षण का आश्वासन दिया है. अनशन खत्म होने के बाद महिला को अकलतरा अस्पताल में भर्ती किया गया है. इधर, निलम्बित सरपंच ने कहा है कि अफसरों ने पहल नहीं की तो वे फिर आमरण अनशन में बैठ जाएगी.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Suicide : युवती ने जहर का किया सेवन, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस कर रही जांच

दरअसल, हेड़सपुर गांव की सरपंच शांति बाई को 23 जनवरी 2023 को निर्माण कार्य नहीं कराने के आरोप में अकलतरा एसडीएम द्वारा निलम्बित किया गया था. इसके बाद शांति बाई ने कलेक्टर और कमिश्नर से गुहार लगाई थी, लेकिन कोई पहल नहीं हुई. इस तरह 4 नवंबर से निलम्बित सरपंच शांति बाई चौहान, आमरण अनशन पर बैठ गई थी. आज 5 वें दिन अकलतरा एसडीएम विक्रांत अंचल के आश्वासन के बाद निलम्बित सरपंच शांति बाई ने आमरण अनशन समाप्त किया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में महिला सशक्तिकरण के अंर्तगत कम्युनिटी सर्विस प्रोजेक्ट का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप हुए शामिल, सायबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

error: Content is protected !!