जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव में फिर मगरमच्छ मिला है. अमेरी मोहल्ले के नाला में साढ़े 4 फ़ीट के मगरमच्छ मिलने के बाद हड़कम्प मच गया.. इसके बाद ग्रामीणों ने मगरमच्छ को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा और क्रोकोडायल पार्क में मगरमच्छ को छोड़ा गया है.
आपको बता दें, कोटमीसोनार गांव के मोहल्ले में आए दिन मगरमच्छ खुले में मिलते रहता है, जिसे गांव में स्थित प्रदेश के एकमात्र क्रोकोडायल पार्क में छोड़ा दिया जाता है. कोटमीसोनार गांव के क्रोकोडायल पार्क में 3 सौ से ज्यादा मगरकच्छ हैं और गांव के कर्रा नाला से गलियों में मगरमच्छ पहुंचते रहता है.