JanjgirChampa News : हेड़सपुर गांव की निलम्बित सरपंच ने कहा, ‘न्याय नहीं मिला तो करेगी आमरण अमशन’

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा क्षेत्र के हेड़सपुर गांव की निलम्बित सरपंच शांति बाई ने अकलतरा SDM ऑफिस के न्याय नहीं मिलने पर आमरण अनशन करने की बात कही है.



अकलतरा SDM को दिए ज्ञापन में कहा है कि 23 जनवरी 2023 को निलम्बन किया गया है. जो आरोप लगाया गया है, वह झूठा है. यह आरोप अब तक सिद्ध नहीं हुआ है. जांच के लिए बार-बार आवेदन देने के बाद भी जांच नहीं की जा रही है. सरपंच ने शिकायत ज्ञापन में बताया है कि पुनः निरीक्षण के लिए कलेक्टर और कमिश्नर को आवेदन दिया है, लेकिन न्याय नहीं मिल रहा है, इसलिए उन्होंने आमरण अनशन करने की बात कही है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी, युवक घायल, अकलतरा अस्पताल में भर्ती, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस...

error: Content is protected !!