Korba Big News : कुसमुंडा खदान में हुआ बड़ा हादसा, नीलकंठ कंपनी के ग्रेडर ने डंपमेन को मारी टक्कर, मौके पर ही हुई मौत

कोरबा. SECL कुसमुंडा खदान के नीलकंठ कंपनी में कार्यरत डंपमेन सर्वेश कुमार की ग्रेडर की टक्कर से मौत हो गई है. वहीं मौके से आरोपी ड्राइवर फरार हो गया है. घटना के बाद मौके पर मजदूरों की भीड़ जुट गई थी.



दरअसल, नीलकंठ कंपनी में कार्यरत डंप मेन की टक्कर कंपनी के ही ग्रेडर वाहन से हो गई है. घटना के बाद सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच कार्रवाई शुरू की है. इस दौरान मजदूरों में आक्रोश भी देखा गया है. फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Fraud FIR : बिलासपुर हाईकोर्ट में लिपिक एवं प्यून की नौकरी लगाने 15 लाख की ठगी, बेटा, बेटी एवं दामाद की नौकरी लगाने के लिए दिए थे रुपये, ST/SC एक्ट में फंसाने आरोपी दे रहा धमकी, शिवरीनारायण थाना में केस दर्ज

error: Content is protected !!