कोरबा. SECL कुसमुंडा खदान के नीलकंठ कंपनी में कार्यरत डंपमेन सर्वेश कुमार की ग्रेडर की टक्कर से मौत हो गई है. वहीं मौके से आरोपी ड्राइवर फरार हो गया है. घटना के बाद मौके पर मजदूरों की भीड़ जुट गई थी.
दरअसल, नीलकंठ कंपनी में कार्यरत डंप मेन की टक्कर कंपनी के ही ग्रेडर वाहन से हो गई है. घटना के बाद सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच कार्रवाई शुरू की है. इस दौरान मजदूरों में आक्रोश भी देखा गया है. फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी हुई है.