सक्ती. डभरा थाना क्षेत्र के देवरघटा गांव में अज्ञात चोरों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से 40 हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली है. पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ BNS की धारा 305, 331(4) के तहत केस दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, डॉ. अरविंद खूंटे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 6 नवंबर को देवरघटा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आकर देखने पर सामने गेट का ताला टूटा हुआ था. अंदर जाकर देखने पर अज्ञात चोरों ने चिकित्सा कक्ष से 40 हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली थी.
फिलहाल, मामले में डभरा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.