फोन के कैमरे में अगर OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट हो, तो चलते-फिरते वीडियो बनाने पर भी स्टेबल वीडियो मिलता है। अगर आप भी OIS सपोर्टेड कैमरे वाला फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो Moto G64 एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।
आज हम इसकी बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि यह भारत में मोटोरोला का सबसे सस्ता फोन है, जिसमें OIS-सपोर्टेड रियर कैमरा मिलता है। इसमें 50 मेगापिक्सेल प्राइमरी लेंस और 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रावाइड लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है। यह 1080p 30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। आइए डिटेल में जानते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ..
कीमत 15,000 रुपये से भी कम
अलग-अलग रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन दो वेरिएंट में आता है। इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये जबकि 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। इसे आइस लिलाक, मिंट ग्रीन, पर्ल ब्लू और बेरी रेड जैसे कलर्स में खरीदा जा सकता है। आप इसे फ्लिपकार्ट या फिर कंपनी की ऑफिशियल साइट से भी खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट इस पर ढेर सारे बैंक ऑफर भी दे रहा है। नीचे देंखें बैंक ऑफर की डिटेल…
– एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट।
– एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड नॉन-ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट।
– एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई पेमेंट पर 2000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट।
– फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड नॉन-ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 5% कैशबैक (प्रभावी कीमत: 14,249 रुपये)।
Moto G64 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशन
फोन डुअल सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आता है और एंड्रॉयड 14 पर चलता है। कंपनी इस पर एक एंड्रॉयड ओएस अपडेट और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट प्रदान करेगी। फोन में 6.5 इंच का फुल-एचडी प्लस (1080×2400 पिक्सेल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। यह मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 7025 चिप से लैस है, जिसे 12GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है।
फोन में 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा दिया है, जिसमें OIS, फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस (PDAF) और f/1.8 अपर्चर है। इसमें f/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है, जिससे आप मैक्रो तस्वीरें भी ले सकते हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फ्रंट में f/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है।
फोन में 256GB तक का इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए (1TB तक) बढ़ाया जा सकता है। फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP52 रेटिंग मिलती है। इसमें 33W चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी है। 192 ग्राम वजनी इस फोन का डाइमेंशन 161.56×73.82×8.89 एमएम है।