इन 5 लोगों को कभी नहीं पीना चाहिए हल्दी वाला दूध, फायदे की जगह सेहत को होगा भारी नुकसान

यह बात हम सब जानते हैं के हमारे यहां हल्दी का दूध कितना मायने रखता है. अक्सर आपने अपने बड़ों को हल्दी (Turmeric) के दूध के फायदों के बारे में बात करते सुना होगा. हर कोई यह कहता है के हल्दी का दूध हमारी सेहत के लिए काफी अच्छा होता है इसे हर बीमारी का रामबाण इलाज माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं की हल्दी का दूध हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं होता है.  जी हां, हल्दी का दूध (Milk) हर बीमारी का इलाज नहीं होता है. ऐसे कई सारे लोग हैं जिन्हें हल्दी का दूध पीने से बचना चाहिए लेकिन वे लोग शायद इस बात से अनजान हैं की यह उनकी सेहत (turmeric side effects) को नुकसान भी पहुंचा सकता है. आइये जानते है की किन लोगों को हल्दी के दूध से परहेज (turmeric milk precautions) करना चाहिए.



इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय में पं. जवाहरलाल नेहरू की जन्म जयंती एवं बाल दिवस के उपलक्ष्य पर आनंद मेला आयोजित, छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक लिया भाग

 

 

 

आयरन की कमी का कारण बन सकता है हल्दी दूध  | Turmeric milk can cause iron deficiency

हर रोज हल्दी वाला दूध अपनी डायट में शामिल करने से या खाने की हर चीज में हल्दी डालने से आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. यह आपके शरीर में आयरन की कमी कर सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि हल्दी शरीर में आयरन अब्सॉर्ब करने में बाधा बनती है. ऐसे में जरूरत से ज्यादा इसका सेवन करना शरीर के लिए ठीक नहीं है.

 

 

किन लोगों के लिए नुकसानदायक है हल्दी दूध |  For whom is turmeric milk harmful?

इसे भी पढ़े -  Akaltra News : भिलाई में आयोजित पॉवर स्पोर्ट्स फेस्टिवल ऑफ छत्तीसगढ़ में लटिया गांव के वेटलिफ्टर धनंजय यादव ने जीता स्वर्ण पदक

जो लोग लीवर की समस्या से जूझ रहे हैं उन्हें हल्दी दूध का परहेज करना चाहिए. हल्दी में मौजूद कर्क्यूमिन तत्व लीवर के लिए नुकसानदायक हो सकता है. साथ ही यह आपके के पाचन के लिए भी खराब हो सकता है. रोजाना इसका सेवन करने से एसिडिटी या पेट में सूजन जैसी समस्याएं भी हो सकती है. वहीँ लो बीपी वाले मरीजों को भी इसका सेवन करने से बचना चाहिए. इसके अलावा जो लोग पथरी की समस्या से जूझ रहे हैं उन्हें भी इसका सेवन करने से बचना चाहिए. रोजाना हल्दी दूध पीने से आपको स्किन रैशेज जैसी दिक्कतें भी हो सकती हैं. इस बात का ध्यान जरूर रखें की हल्दी के दूध का ज्यादा फायदा सर्दी के मौसम में होता है इसलिए सर्दी में जरूरत के अनुसार इसका सेवन करें.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में सम्पन्न हुआ अतिथि व्याख्यान

error: Content is protected !!